
संजय शंडिल्या
संजय शांडिल्य - जन्म : 15 अगस्त, 1970 (हाजीपुर, वैशाली)। शिक्षा : बी. एससी. (ऑनर्स)| तरुण कवि। कविताएँ 'अंधेरे में ध्वनियों के बुलबुले' में संकलित। 'कसौटी' के सहयोगी और अर्धवार्षिक कविता बुलेटिन 'जनपद' के सह-सम्पादक। साथ ही स्मरणीय कवियों के काव्य-संकलन 'पदचिह्न' के भी। सम्पादित अन्य पुस्तकें 1. असकलित कविताएँ : निराला, 2. निराला रचनावली (आठ खंड) 3. रुद्र 4. हर अक्षर है टुकड़ा दिल का (कपि 'रुद्र' को प्रतिनिधि कविताएँ), 5. काव्य समग्र रामजीवन शर्मा जीवन, 6. में पढ़ा जा चुका पत्र (पत्रसंग्रह) 7. रामावतार शर्मा : प्रतिनिधि संकलन, 8. अन्त-अनन्त (निराला की सौ सरल कविताएँ, 9 अंधेरे में ध्वनियों के बुलबुले (वैशाली जनपद के कवियों की कविताओं का संकलन), 10. राकेश समग्र रामइकबाल सिंह राकेश का काव्य-समग्र, 11. कामायनी परिशीलन, 12. मुक्तिबोध कवि-छवि, 13, निराला कवि-छवि, 14 मैथिलीशरण संचयिता, 15. नामवर संचयिता। सम्पादित पत्रिकाएँ : 'ध्वजभंग', 'सिर्फ़', 'चरातल', 'उत्तरशती', त्रैमासिक 'आलोचना' (सह-संपादक के रूप में)। फिलहाल आलोचना त्रैमासिक 'कसौटी का सम्पादन।