
शम्भुनाथ
शंभुनाथ हिन्दी के सुपरिचित आलोचक और हिन्दी विभाग, कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर। 2006-08 के बीच केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा के निदेशक पद पर रहते हुए विदेश और देश में कार्य । आलोचना पुस्तकें : साहित्य और जनसंघर्ष (1980), मिथक और आधुनिक कविता (85), प्रेमचन्द का पुनर्मूल्यांकन (88), बौद्धिक उपनिवेशवाद की चुनौती और रामचन्द्र शुक्ल ('88), दूसरे नवजागरण की ओर ('93), धर्म का दुखांत (2000), संस्कृति की उत्तरकथा (2000), दुस्समय में साहित्य (2002), हिन्दी नवजागरण और संस्कृति (2004), सभ्यता से संवाद (2008), रामविलास शर्मा (2011), भारतीय अस्मिता और हिन्दी (2012)। प्रमुख सम्पादन : भारतेन्दु और भारतीय नवजागरण (1986), राष्ट्रीय मुक्ति आन्दोलन और प्रसाद ('89), जातिवाद और रंगभेद ('90), गणेशशंकर विद्यार्थी और हिन्दी पत्रकारिता (291), राहुल सांकृत्यायन ( 93 ), हिन्दी नवजागरण : बंगीय विरासत (दो खण्ड, '93), रामचन्द्र शुक्ल के लेखों के बांग्ला अनुवाद का संकलन-संचयन (198), आधुनिकता की पुनर्व्याख्या (2000), सामाजिक क्रान्ति के दस्तावेज (दो खण्ड, 2004), 1857, नवजागरण और भारतीय भाषाएँ (2007), संस्कृति के प्रश्न : एशियाई परिदृश्य (2011)।