
मन्नू भण्डारी
मन्नू भण्डारी जन्म : भानपुरा (मध्य प्रदेश) में 3 अप्रैल, सन् 1931 को । एम.ए. तक शिक्षा पायी। लेखन-संस्कार पिता श्री सुखसम्पतराय भण्डारी से पैतृक दाय में मिला। वर्षों दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में हिन्दी प्राध्यापिका के रूप में कार्य किया। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में प्रेमचन्द सृजनपीठ की अध्यक्षा रहीं। कृतियाँ : उपन्यास : महाभोज, आपका बंटी, स्वामी, एक इंच मुस्कान (श्री राजेन्द्र यादव के साथ), कलवा । कहानी-संग्रह : एक प्लेट सैलाब, मैं हार गयी, तीन निगाहों की एक तस्वीर, यही सच है, त्रिशंकु, श्रेष्ठ कहानियाँ, आँखों देखा झूठ । नाटक : बिना दीवारों के घर ।