
रघुनन्दन शर्मा 'तुषार'
रघुनन्दन शर्मा 'तुषार' जन्म : 29 अगस्त 1944 को अलवर (राजस्थान) जिले के मातोर गाँव में एक छोटे से किसान परिवार में हुआ । शिक्षा : बी.कॉम., एल.एल.बी. । व्यवसाय : दिल्ली में वकालत । प्रकाशित साहित्य : ओरिकुला, मकरन्द और हिमज्वाल, इस बस्ती में क्या रखा है (कविता संग्रह), हरी डाल पर पीले पत्ते (उपन्यास), समय-समय पर यत्र-तत्र विभिन्न पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित। अनेक कवि सम्मेलन तया मुशायरों में रचना पाठ। अशोक चक्र द्वारा लिखित, अभिनीत तथा निर्देशित धारावाहिक ‘बोल बसंतो’ में अभिनय तथा इस धारावाहिक के विधि सलाहकार भी रहे। शीघ्र प्रकाश्य : खलिशे खार तथा परफिशा (उर्दू ग़ज़ल संग्रह) | भाषा ज्ञान : हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती तथा उर्दू | सम्पर्क : 28, द्वितीय तल, युसुफ सराय, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, नयी दिल्ली-110016 दूरभाष : 011-26534773 मोबाइल : 9810254485 ई-मेल : adv.rnsharma179@gmail.com