
मृत्युंजय कुमार सिंह
मृत्युंजय कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने जितने मनोयोग से अपने सरकारी उत्तरदायित्व का निर्वाह किया है, उतनी ही ऊर्जा और लगन से साहित्य और संगीत से जुड़े रहे । बहुआयामी प्रतिभा और अभिव्यक्ति के धनी मृत्युंजय ने हिन्दी व बांग्ला फ़िल्मों को अपने बोल एवं सुर दोनों से नवाज़ा है । नाटककार के रूप में इन्होंने इंडोनेशिया में हुए भारतीय फ़ेस्टिवल में ‘शिखण्डिनी’ संगीत-नृत्य का मंचन भी किया। गद्य-पद्य और सुर में स्वाभाविक विचरते रहना इस कहानीकार के जीवन की कहानी है.....