
आशुतोष भारद्वाज
आशुतोष भारद्वाज गद्य की अनेक विधाओं में लिख रहे आशुतोष भारद्वाज का एक कहानी-संग्रह, कई निबन्ध, अनुवाद, संस्मरण, डायरियाँ इत्यादि प्रकाशित हैं। आप को गल्प में नवाचार के लिए 2011 में ‘कृष्ण बलदेव वैद फ़ेलोशिप’ मिली थी। आप एकमात्र पत्रकार हैं जिन्हें प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका सम्मान’ लगातार चार साल मिला है। आप 2015 में रॉयटर्स के ‘अन्तरराष्ट्रीय कर्ट शॉर्क सम्मान’ के लिए नामांकित हुए थे।