
विजय बहादुर सिंह
विजय बहादुर सिंह 16 फरवरी, 1940 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद - अब अंबेडकर नगर - के एक गाँव जयमलपुर में जन्मे विजय बहादुर सिंह ने अध्यापन-कार्य के साथ-साथ महत्त्वपूर्ण आलोचनात्मक कृतियों की सृष्टि कर सर्वभारतीय प्रतिष्ठा प्राप्त की है। उनके स्वतंत्र आलोचनात्मक ग्रंथ हैं 'वृहत्त्रयी' (प्रसाद, निराला, पंत की कविता पर एकाग्र), ‘नागार्जुन का रचना-संसार', 'नागार्जुन संवाद', 'कविता और संवेदना', 'उपन्यास : समय और संवेदना', ‘आलोचक का स्वदेश' (आचार्य नंददुलारे वाजपेयी की साहित्यिक जीवनी)। आठ खंडों में 'भवानीप्रसाद मिश्र ग्रंथावली', चार खंडों में ‘दुष्यंत कुमार ग्रंथावली’, आठ खंडों में 'नंददुलारे वाजपेयी ग्रंथावली' के संपादन कार्य के अलावा उन्होंने 'जनकवि ' नाम से प्रगतिशील कवियों केदारनाथ अग्रवाल, नागार्जुन, त्रिलोचन, शमशेर और मुक्तिबोध की कविताओं का संपादन किया है। आलोचना की दुरूह बौद्धिकता से संबद्ध रहते हुए भी कविता के भावमय जगत् में प्रवेश करने में विजय बहादुर सिंह को कोई कठिनाई नहीं हुई । 'मौसम की चिट्ठी', 'पतझर की बाँसुरी', 'पृथ्वी का प्रेमगीत' (तीन कवियों का संयुक्त संकलन), लंबी आख्यानक कविता 'भीम बैठका’ और 'शब्द जिन्हें भूल गई भाषा' उनकी काव्यकृतियाँ हैं । 'आजादी के बाद के लोग' और 'आओ खोजें एक गुरु' उनकी समाज और शिक्षा से जुड़ी कृतियाँ हैं ।