
भवदेव पांडे
भवदेव पाण्डेय पूर्व हिन्दी - प्राध्यापक के.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिरजापुर, उ. प्र. जन्म : वैशाख पूर्णिमा, संवत् 1981 (सन् 1924), ज़िला गोरखपुर के ग्राम ‘भसमा' में। पिता : स्व. श्री त्रिविक्रम पाण्डेय, वेद-शास्त्रवेत्ता, बहुभाषाविद्, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी । शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी), पीएच.डी. । शोध-प्रबन्ध : हिन्दी के ऋतुगीत । प्रकाशित पुस्तकें : अन्धेर नगरी - समीक्षा की नयी दृष्टि; अन्धायुग - अधुनातन समीक्षा-दृष्टि; भारतेन्दु हरिश्चन्द्र-नये परिदृश्य ।