
दीपक रमोला
दीपक रमोला प्रोजेक्ट फ्युएल के संस्थापक और कला निर्देशक हैं। वे आजकल हावर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में परास्नातक पढ़ाई कर रहे हैं। दो बार के Ted Talk स्पीकर और यू एन एक्शन प्लान कार्यान्वित करने वाले दीपक रमोला यूनेस्को महात्मा गांधी शान्ति और सतत विकास संस्थान के संवेदनशील जनप्रतिनिधि रहे। उन्हें समाज में असाधारण प्रभाव पैदा करने वाली हस्ती के रूप में जाना जाता है। सकारात्मक सोच और उसके मानव व्यक्तित्व पर पड़ने वाले प्रभावों का दीपक ने गहन अध्ययन किया है। इनकी कार्यशैली को फिनलैंड आधारित संगठन हंड्रेड ने दुनिया के शीर्ष सौ शिक्षा सम्बन्धी नवाचारों में मान्यता दी है जिसे बेल्जियम, तंजानिया और अमेरिका ने भी अपनाया है। दीपक हिन्दी सिनेमा के जाने-माने गीतकार हैं। उनके गीतों को अमिताभ बच्चन, फ़रहान अख़्तर और रेखा भारद्वाज ने भी आवाज़ दी है। उनके पहले काव्य संग्रह इतना तो मैं समझ गया हूँ को 2020 में प्रतिष्ठित द्वारका प्रसाद अग्रवाल युवा लेखक सम्मान से पुरस्कृत किया गया।