
प्रेमचन्द करमपुरी
प्रेमचन्द करमपुरी का जन्म 2 जुलाई, सन् 1959 को ग्राम करमपुर, तहसील सैदपुर, जनपद गाजीपुर, उ.प्र., भारत में हुआ। माता का नाम स्व. श्रीमती मानकेशरी देवी व पिता का नाम स्व. श्री लौटन चौधरी है। 1977 में हाई स्कूल जनता इंटर कॉलेज, बभनौली, गाजीपुर, उ.प्र. व 1979 में इंटरमीडिएट सैदपुर, गाजीपुर, उ.प्र. तथा बी.ए. की डिग्री काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उ.प्र. से प्राप्त की। परिवार में पत्नी श्रीमती कमला देवी, पुत्र कमला चन्द गौतम, प्रकाश चन्द गौतम एवं संजय कुमार गौतम हैं। लिखने का क्रम बढ़ाते हुए अनवरत लेखन को प्रगति दी है। प्रकाशित कृतियाँ: आपके पास, पाँच प्रतिशत (काव्य), अम्बेडकर चरित मानस (ग्रन्थ), दुःखती रग, एक दर्द ऐसा भी, जंगल की लड़की (चित्रकूट के पाठा क्षेत्र की कहानी) (उपन्यास), तीसरा घर, काश एक बेटी होती (कहानी संग्रह), बारबाला (ग़ज़ल गीत, अप्रकाशित), हिम्मत ना हारो (छात्रों के लिए मोटिवेशन बुक), विवेचना ही विवेचक की ताक़त (पुलिस के लिए), सफ़र के सात दिन, जगा दिया उठो आगे बढ़ो (अन्य)।