
मधुरेश
मधुरेश - जन्म: 10 जनवरी, 1939, बरेली, उत्तर प्रदेश। शिक्षा: अंग्रेज़ी और हिन्दी में एम.ए.। कुछ वर्ष अंग्रेज़ी प्राध्यापन के बाद लगभग तीस वर्ष शिवनारायण दास पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बदायूँ के हिन्दी विभाग में अध्यापन। लगभग पाँच दशकों से कथा-समीक्षा में सक्रिय। प्रकाशित कृतियाँ: 'आज की हिन्दी कहानी : विचार और प्रतिक्रिया', 'यशपाल के पत्र', 'सिलसिला : समकालीन कहानी की पहचान', 'सम्प्रति समकालीन उपन्यास में संवेदना और सरोकार', 'रांगेय राघव', 'राहुल का कथा-कर्म', 'हिन्दी कहानी का विकास', 'हिन्दी कहानी अस्मिता की तलाश', 'हिन्दी उपन्यास का विकास', 'नयी कहानी : पुनर्विचार', 'यह जो आईना है', 'अमृतलाल नागर : व्यक्तित्व और रचना संसार', 'भैरवप्रसाद गुप्त', 'दिव्या का महत्त्व', 'और भी कुछ', 'हिन्दी उपन्यास : सार्थक की पहचान', 'कहानीकार जैनेन्द्र कुमार : पुनर्विचार', 'हिन्दी आलोचना का विकास', 'मेरे अपने रामविलास', 'अश्क के पत्र', 'रज़िया सुल्तान बेग़म उर्फ़ रंगमहल के हलाहल', 'आलोचना : प्रतिवाद की संस्कृति', 'मार्क्सवादी आलोचना और शिवदान सिंह चौहान', 'यशपाल रचनावली की भूमिकाएँ'। पुरस्कार-सम्मान: 'समय माज़रा सम्मान' जयपुर (2004), 'गोकुलचन्द्र शुक्ल आलोचना पुरस्कार' वाराणसी (2004), 'प्रमोद वर्मा आलोचना सम्मान', रायपुर (2010)।