
अंचल जैन
श्रीमती अंचल जैन - अंचल जैन एक कुशल गृहणी, लेखिका और समाज सेविका हैं। बचपन से ही धार्मिक भावना एवं तार्किक बुद्धि होने के कारण से नित्य नये प्रयोग करने में उनकी रुचि रहती है। आपके द्वारा बी.ए. डिग्री प्राप्त की गयी है एवं जबलपुर से विभिन्न विषयों पर डिप्लोमा प्राप्त किये गये हैं। आपके द्वारा आत्मा एवं धर्म से जुड़ें गूढ़ रहस्यों को खोज निकाला है जिससे व्यक्ति अपनी विशुद्धि बढ़ा कर के अपनी ऊर्जा को जागृत कर सकता हैं। सकारात्मक सोच के जादू को आपके द्वारा 'मिरेकल' नामक इस प्रक्रिया के रूप में उद्घाटित कर मानव जीवन के दुखों को दूर करने की एक कुंजी प्रदान की गयी है।