
शशिप्रभा शास्त्री
डॉ. शशिप्रभा शास्त्री अगस्त, 1923, मेरठ (उ.प्र.) में जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से एम. ए. एवं जोधपुर विश्वविद्यालय से पीएच.डी. । महादेवी स्नातकोत्तर कॉलेज, देहरादून में अध्यापन कार्य। वहीं से लेखन-यात्रा प्रारम्भ । प्रकाशित कृतियाँ: नावें, सीढ़ियाँ, परछाइयों के पीछे, परसों के बाद, क्योंकि उम्र एक गलियारे की, कर्करेखा, ख़ामोश होते सवाल, अमलतास, हर दिन इतिहास, मीनारें (उपन्यास), घुली हुई शाम, अनुत्तरित, जोड़ बाकी, पतझड़, दो कहानियों के बीच, एक टुकड़ा शान्तिरथ, उस दिन भी, चर्चित कहानियाँ (कहानी-संग्रह); सागर पार का संसार, रोज़ की तरह (यात्रा-वृत्तान्त); पुल के पार, आसमान की मेज़, अँधेरे का सिपाही (बाल-साहित्य); हिन्दी के पौराणिक नाटकों के मूल स्रोत (शोध-ग्रन्थ)। विभिन्न रचनाएँ अंग्रेजी, कन्नड़ तथा अन्य प्रादेशिक भाषाओं में अनूदित । 'रचना पुरस्कार' (कलकत्ता), 'सारस्वत पुरस्कार' तथा 'हिन्दी अकादेमी पुरस्कार' (दिल्ली आदि से सम्मानित । सन् 2000 में दिल्ली में देहावसान।