
चयन व अनुवाद : राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
राजेन्द्र प्रसाद मिश्र जन्म : 6 अप्रैल 1955, रायरंगपुर, मयूरभंज (ओड़िशा)। एम.ए. (हिन्दी) व पीएच.डी. (जेएनयू, नयी दिल्ली) । अब तक ओड़िया से हिन्दी में अनूदित कुल 90 पुस्तकें प्रकाशित। विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरीशस में महासचिव, जेएनयू, नयी दिल्ली में एसोसिएट प्रोफ़ेसर (हिन्दी अनुवाद), एनटीपीसी लिमिटेड में महाप्रबन्धक (राजभाषा) और महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा में कुलसचिव रह चुके हैं। हिन्दी के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में लन्दन, पैरिस, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, मलेशिया, जोहान्सबर्ग, शारजाह, दुबई और मॉरीशस की यात्रा कर चुके हैं। विश्व हिन्दी सम्मान, जोहान्सबर्ग (2012) और साहित्य अकादेमी के अनुवाद पुरस्कार (1998) सहित लगभग बीस पुरस्कारों से सम्मानित । सम्पर्क : रायरंगपुर, मयूरभंज -757043 (ओड़िशा) मो. : 9650990245 ई-मेल : rm1020910@gmail.com