
डॉ करण राजन
डॉक्टर करण राजन एक प्रसिद्ध एनएचएस सर्जन है। सोशल मीडिया पर वे एक सबसे बड़े हेल्थ और साइंस क्रिएटर हैं। 2020 से अब तक, उनके 70 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं, जो उनके मेडिकल मिथ को तोड़ने वाले नए विचारों, स्वास्थ संबंधी सलाहों और वीडियो के दीवाने हैं। इनके वीडियोज़ में शिक्षा, मनोरंजन और एक अलग किस्म का हास्य समाहित रहता है।