
जितेन्द्र भाटिया
जितेन्द्र भाटिया - जन्म: 1946।शिक्षा: आई.आई.टी. से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. और पीएच.डी. तक की पढ़ाई। आई.आई.एम. अहमदाबाद से मैनेजमेंट एवं स्विट्जरलैंड से इन्स्ट्रुमेंटल ऐनेलिसिस का प्रशिक्षण। तीस वर्षों तक सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर रह चुकने के बाद इनवायरोटेक एवं कई अन्य संस्थाओं में सलाहकार एवं अतिथि प्राध्यापक। देश-विदेश की यात्राएँ। आई.आई.टी. का लब्धप्रतिष्ठ भूतपूर्व छात्र-सम्मान (1998) हिन्दी में आठवें दशक के महत्त्वपूर्ण कथाकार,विचारक, अनुवादक।प्रमुख कृतियाँ: 'समय सीमान्त', 'रक्तजीवी', 'जुस्तजू-ए-निहाँ उर्प रुणियाबास की अन्तःकथा' (उपन्यास)। 'शहादतनामा', 'सिद्धार्थ का लौटना', 'अगले अँधेरे तक', कहानी संग्रह, 'जंगल में खुलने वाली खिड़की', 'रास्ते बन्द हैं' (नाटक)। 'सोचो, साथ क्या जायेगा', 'जिस मिट्टी से बने हैं हम' आदि अनेक कृतियाँ।