
Mohsin Hamid
मोहसिन हामिद दो अन्य उपन्यासों के लेखक हैं, दी रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट और मॉथ स्मोक. उनकी रचनाओं का तीस से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद हुआ है, उन्होंने अनगिनत पुरस्कार हासिल किए हैं और मैन बुकर प्राइज के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं. दी रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट पर आधारित फिल्म भी बन चुकी है।