
Suraj Milind Yengde
सूरज मिलिंद एंगडे हार्वर्ड केनेडी स्कूल के शॉमरेनस्टीन सेंटर में इंस्टीट्यूशनल एंटी-रेसिज्म एंड एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव के पहले पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो हैं। उन्होंने जिनेवा, लंदन और न्यूयॉर्क में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम किया है और ‘कास्ट: ए ग्लोबल जर्नल ऑफ सोशल एक्सक्लूजन’ के सहयोगी संपादक हैं। उनके लेख ‘इंडिया टुडे’, ‘इंडियन एक्सप्रेस’, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’, ‘इकनॉमिक टाइम्स’, ‘इकनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली’, ‘अल जज़ीरा’, ‘द हिंदू’, ‘हफिंगटन पोस्ट’, ‘द कन्वर्सेशन’,’द ग्लोब पोस्ट’, ‘मेल एंड गार्डियन’, ‘साउथ एशिया: जर्नल ऑफ साउथ एशियन स्टडीज’ और ’सोशल ट्रांसफॉर्मेशन्स’ जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।