
Ila Arun, Anjula Bedi
बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ विवेक मानसिंह श्रेष्ठ मेंटॉर हैं जो बिल ह्युलैट, डेविड पैकार्ड ((एचपी), स्टीव जॉब्स (एप्पल), माईकल डैल (डैल), और जॉन चैम्बर्स (सिसको) के साथ भी काम कर चुके हैं। इन्होंने अनेक स्टार्ट-अप शुरू किए और कई कंपनियों-एनजीओ के बोर्ड मेंबर हैं। डॉ मानसिंह साल 2000 में यूएस की नेशनल हूज़हू की सूची में शामिल हुए। उन्हें 2012 में चाणक्य लीडरशिप अवॉर्ड और 2016 में आंत्रप्रेन्योर कनैक्ट द्वारा आईटी मैन ऑफ द ईयर, इंडिया से सम्मानित किया गया। रचना ठाकुरदास सिंह का उपन्यास डेटिंग, डायपर्स एंड डिनायल बेस्टसेलर रहा। उनके एक अन्य उपन्यास का रूपांतरण वेब सीरीज़ ममफोडगंज की बिन्नी के रूप में हुआ है। उन्होंने साइकॉलोजी में एमए किया है और टाटा मोटर्स, इंफोसिस और डैल में काम किया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने इन्हें ‘देश की स्मार्ट और जागरूक महिला लेखकों में’ शामिल किया है।