
Shivendra Kumar Singh
प्रयागराज में जन्मे शिवेंद्र कुमार सिंह देश के वरिष्ठ खेल पत्रकार हैं। एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ लगभग सभी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर गए। कई क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर ओलंपिक तक की कवरेज की। हिंदी के लगभग सभी अख़बारों में नियमित कॉलम लिखे। क्रिकेट पर एक और किताब क्रिकेट के अनसुने किस्से पेंगुइन से ही प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान की यात्राओं पर ये जो है पाकिस्तान और टीवी न्यूज रूम की आपाधापी पर उपन्यास विजय चौक- लाइव प्रकाशित। संगीत से जुड़ी चार किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनका अनुवाद कन्नड़, असमिया, बांग्ला, राजस्थानी, पंजाबी, कोंकणी, उर्दू, नेपाली, अंग्रेजी जैसी भाषाओं में हुआ है। इस समय टीवी 9 के डिजिटल विंग में स्पोर्ट्स 9 चैनल की देखरेख करते हैं।