
KC Ajay Kumar
डॉ. केसी अजय कुमार का जन्म 1964 में केरल के पत्तनंतिट्टा में हुआ। हिंदी में एमए, फिर एमफिल और बाद में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। भारत सरकार के हिंदीतर भाषा भाषी हिंदी लेखक पुरस्कार से सम्मानित अजय कुमार की कुछ पुस्तकों के हिंदी अनुवाद भी हुए। मलयालम में दो उपन्यास मृत्युञ्जयम् और कालिदास प्रकाशित हो चुके हैं।