
Bhagwatiprasad Vajpeyi
भगवतीप्रमाद वाजपेयी का जन्म कानपुर में सन् 1899 में हुआ। उनकी पहली कहानी यमुना 1923 ई० में श्री शारदा नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुई। इससे पहले वे कविता के क्षेत्र में आ चुके थे। वाजपेयी कवि, नाटककार, उपन्यासकार और कहानीकार के रूप में अपनी प्रभावी सूजन-कला का परिचय देते हैं।