
Dr. Deepak Aacharya
डॉ. दीपक आचार्य ने माइक्रोबायोलॉजी में पी.एचडी, इथनोबॉटनी विषय में पोस्ट डॉक्टरेट किया था. वे पेशे से वैज्ञानिक थे. आपने 9 किताबें, 50 से अधिक रिसर्च आर्टिकल और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और सोशल मीडिया पर 5,000 से अधिक लेख लिखे हैं. वे कई मीडिया संस्थानों में नियमित कॉलम लिखते थे।