
Kushwaha Kant
कुशवाहा कांत का पूरा नाम कांत प्रसाद कुशवाहा था। वे एक चर्चित उपन्यासकार के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे। आलोचकों का कहना है कि उनके उपन्यास भले ही जासूसी, रहस्य और रोमांच से भरपूर हों, परंतु उनमें सच्ची घटनाओं की प्रेरणा भी कहीं न कहीं छिपी रहती थी। जितना रहस्य उनके उपन्यासों में मिलता है, उतना ही रहस्य उनकी हत्या की गुत्थी का आज तक भी बना हुआ है।