सुदीप्त कविराज बौद्धिक इतिहास और भारतीय राजनीतिशास्त्र के विशेषज्ञ हैं। उनका काम बौद्धिक इतिहास के दो क्षेत्रों से ताल्लुक रखता है-उन्नीसवीं और बीसवीं शताब्दी में भारतीय सामाजिक तथा राजनीतिक विचार; और साहित्य व संस्कृति में आधुनिक भारतीय सृजन। भारतीय राज्य का ऐतिहासिक समाजशास्त्र तथा पश्चिम की सामाजिक सैद्धान्तिकी के कुछ पहलू उनकी रुचि और शोध के अन्य क्षेत्रों में शामिल हैं।
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers