बिहार में महापुरुषों की एक लंबी परंपरा है। इसमें महात्मा बुद्ध और भगवान् महावीर से लेकर कर्पूरी ठाकुर तक आते हैं। लेकिन उनमें से बहुत से लोग विस्मृत हो रहे हैं। कई लोग तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने आधुनिक बिहार के नवनिर्माण में अपना पूरा जीवन खपा दिया, लेकिन उनके संबंध में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इसलिए मैंने प्रस्तुत पुस्तक में आधुनिक बिहार के उन भूले-बिसरे चरित्र-नायकों को चुना है, जिन्होंने अपनी चेतना की मशाल से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे भारतवर्ष को रोशनी दी है। इस पुस्तक में सारगर्भित ढंग से आधुनिक बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से 25 महापुरुषों की जीवनी को शामिल किया गया है। उनमें स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, समाज-सुधारक और क्रांतिकारियों के साथ-साथ गणितज्ञ, कवि और कलाकार भी शामिल हैं। इन सभी ने अपने-अपने ढंग से जीवन के संघर्षों का सामना किया और अपने कार्यों से दूसरे के लिए प्रेरणास्रोत बनकर इतिहास की धारा को एक नया मोड़ दिया। उनमें संथाल नेता सिदो और कर्पूरी ठाकुर से लेकर दशरथ माँझी तक ऐसे लोग हैं, जिनके योगदान की चर्चा के बगैर आधुनिक बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती। वर्तमान बिहार को रचने-गढ़ने और इसको विकसित करने में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उनका जीवनवृत्त आज भी हमें प्रेरणा देता है। इन 25 असाधारण जीवनियों के माध्यम से आधुनिक बिहार की कहानी को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से सुनाने का मेरा प्रयास है।
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers