Brahmaputra Ke Kinare Kinare

  • Format:

ब्रह्मपुत्र के किनारे किनारे -\n\nब्रह्मपुत्र ने असम का भूगोल ही नहीं रचा, इसके इतिहास को भी आँखों के आगे से गुज़रते देखा है। इसकी घाटी में ही कामरूप, हैडम्ब, शेणितपुर, कौण्डिल्य राज्य पनपे। इसने भौमा, वर्मन, पाल, शालस्तम्भ, देव, कमता, चुटिया, भूयाँ कोच वंशीय राज्यों को बनते-बिगड़ते देखा है। इसके देखते-देखते ही पूर्वी पाटकाई दरें से आहोम यहाँ आये। इसके किनारे ही मुग़लों को करारी मात खानी पड़ी।\n\nइसी घाटी में शंकरदेव, माधवदेव, दामोदरदेव जैसे अनेक सन्त हुए। शैव, शाक्त, वैष्णव, बौद्ध, जैन, सिख धर्मों के मन्दिर, सत्र, स्तूप, गुरुद्वारे ही नहीं, दरगाह-मस्जिदें और चर्च भी इसके तटों पर खड़े हैं। यहाँ बसन्त का आगमन बिहू-गीतों के साथ होता है। किनारे पर बसी विभिन्न जनजातियाँ अपने-अपने रीति-रिवाज़ों, भाषाओं, आस्थाओं और लोकनृत्यों से इसकी घाटी को अनुगुंजित करती रहती हैं।\n\nइस प्रकार कृतिकार ने ब्रह्मपुत्र के बहाने अपने इस यात्रावृत्त में असम की पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक झाँकी ही प्रस्तुत कर दी है।\n\nनिःसन्देह इस पुस्तक का कई अर्थों में अपना वैशिष्ट्य है। असम के बारे में जो भ्रान्त धारणाएँ लोगों के मन में घर किये हैं, इसके अध्ययन से वे निश्चित ही दूर होंगी और इस कामरूप के प्रति एक आत्मीय भाव पैदा होगा, एक आस्था उपजेगी।\n\nपूर्वोत्तर भारत, विशेषकर असम के रमणीय क्षेत्रों को समझने में यह कृति विशेष उपयोगी सिद्ध होगी।

सांवरमल सांगानेरिया - जन्म : 3 अक्टूबर 1945 । शिक्षा : गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज से बी.कॉम, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा से कोविद । बचपन से लेखन के प्रति झुकाव और यात्राएँ करने का शगल। लेखन के शौक़ के चलते गुवाहाटी से प्रकाशित साप्ताहिक 'जाग्रत' में सह-सम्पादक रहे। भारत-यात्रा पर लिखी पुस्तक थोड़ी यात्रा थोड़े काग़ज़ सन् 1999 में प्रकाशित हुई, जिस पर सन् 2001 का 'अखिल भारतीय अम्बिकाप्रसाद दिव्य पुरस्कार', सागर (मध्य प्रदेश) से मिला। एक अन्य पुस्तक असम के मूर्धन्य साहित्यकार ज्योतिप्रसाद अगरवाला पर जीवनीपरक औपन्यासिक शैली में लिखी ज्योति की आलोक यात्रा (2003) प्रकाशित हुई जिसे महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के 'मुंशी प्रेमचन्द पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। विगत कई वर्षों से मुम्बई में रहते हैं, किन्तु अपनी जन्मभूमि असम से सम्पर्क सदैव बनाये हुए हैं। इनके लेखन का विषय भी अधिकतर पूर्वोत्तर भारत ही होता है।

सांवरमल सांगानेरिया

Customer questions & answers

Add a review

Login to write a review.

Related products

Subscribe to Padhega India Newsletter!

Step into a world of stories, offers, and exclusive book buzz- right in your inbox! ✨

Subscribe to our newsletter today and never miss out on the magic of books, special deals, and insider updates. Let’s keep your reading journey inspired! 🌟