गणेश चालीसा भगवान गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय हैं। भगवान गणेश जी ऋद्धि-सिद्धि के दाता एवं शुभ-लाभ के प्रदाता हंै। भगवान गणेश भक्तों की समस्त बाधाओं, संकटों, रोग-दोषों तथा दरिद्रता को दूर करने वाले एवं भक्तों के दुःखों को हरने वाले हैं। गणेश चालीसा में भगवान गणेश की सुंदर स्तुति है। इसका प्रतिदिन पाठ करने से भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है और भगवान गणेश की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि एवं सफलता प्राप्त होती है।
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers