मन की नदियों, हवाओं, चुप्पियों, कथाओं को रचना में रूप देने के लिए रियाज़ के साथ आत्मसंयम व कलात्मक अभिव्यक्ति का सन्तुलन वांछित होता है, \nतब एक रचना अपना प्रसव ग्रहण करने को उन्मुख होती है। जो कलाकार इस गहरे बोध से परिचित होते हैं वे गति से अधिक लय को भाषा में समाने का इन्तज़ार \nकरते उसे अपना रूप लेने देते हैं। लय, जो अपनी लयहीनता में बेहद गहरे और अकथनीय अनुभव ग्रहण करती है उसे भाषा में उतार पाना ही कलाकार की \nअसल सिद्धि है। अणु शक्ति ने अपने इस नॉवल में टीस की वह शहतीर उतरने दी है। यह उनके कथाकार की सार्थकता है कि नॉवल में तीन पात्रों की घुलनशील \nनियति के भीतर की कशमकश को उन्होंने दृश्य बन कहन होने दिया है। स्त्री, पर-स्त्री, पुरुष, पर-पुरुष, इनको हर बार कला में अपना बीहड़ जीते व्यक्त करने \nका प्रयास होता रहा। हर बार रचना में कुछ अनकही अनसुनी कतरनें छितराती रही हैं। वहाँ प्रेम और अकेलापन अपने रसायन में कभी उमड़ते हैं कभी \nघुमड़कर अपनी ठण्ड में किसी अन्त में चुप समा जाते हैं। अणु शक्ति इन मन:स्थितियों को बेहद कुशलता से भाषा में उतरने देती हैं व अपनी पकड़ को भी अदृश्य \nरखने में निष्णात साबित हुई हैं।
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers