‘आपको लंबे जूते पहनने चाहिए।’’ कुछ पल रुककर वह फिर बाेले; ‘‘लंबे जूते पहनने से एडि़याँ एकदम साफ रहती हैं। काले के साथ लंबे जूते बहुत अच्छे लगते हैं। या आपको लंबे जूते पसंद नहीं हैं?’’\n\n‘‘हाँ; पर अगर वे इतने मजबूत हों कि वे आपके पैरों के सौंदर्य को नष्ट न होने दें। वे इस तरह देहात में घूमने के लिए उपयुत नहीं हैं।’’\n‘‘खराब मौसम में महिलाओं को घुड़सवारी करनी चाहिए। या आप घुड़सवारी करती हैं?’’\n‘‘नहीं; लॉर्ड।’’\n‘‘मैं सोचता हूँ; आखिर प्रत्येक महिला यों नहीं करती? औरत घोड़े की पीठ पर बैठी सबसे अच्छी लगती है।’’\n‘‘पर हो सकता है कि प्रत्येक महिला की रुचि या उसके पास साधन न हों।’’\n‘‘अगर उन्हें यह पता हो कि वह उन्हें या बना देगा तो उनकी रुचि भी पैदा हो जाएगी और मैं सोचता हूँ; मिस वॉटसन; एक बार जब उनका झुकाव हो जाएगा तो साधन अपने आप बन जाएँगे।’’\n—इसी उपन्यास से\n——1——\nविश्ववियात लेखिका जेन ऑस्टन की प्रसिद्ध कृति; जिसमें पाठक स्त्री-पुरुष संबंध और मानवीय संवेदना की झलक पाएँगे
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers