यहाँ मैं यह भी याद करता हूँ कि इन कहानियों के लेखक की मानसिकता संकीर्ण, अपाहिज और विभाजित नहीं है और वे औसत से औसत अनुभव को एक अलग रोशनी में, अपनी निगाहों से खुले हुए मन और मस्तिष्क से बिना किसी पूर्वग्रह से देखने के लिए प्रयत्नशील बनी रहती है। लेखक का इस तरह का प्रयत्न और प्रतिरोध भी लेखक की कुछ कहानियों में उस महत्वपूर्ण चीज़ को जन्म देता है जिसे टॉमस मान प्रिसिजन (precision) कहा करते थे। मैंने यहाँ लेखक की लचीली अविभाजित और स्वस्थ दृष्टि की बात इसलिए भी की है कि एक खुला हुआ दिमाग ही यह जान पाता है कि मानवीय समझ और मानवीय व्यवहार में ही कुछ ऐसे तत्त्व हमेशा शामिल रहते हैं जिनका सरलीकरण किया ही नहीं जा सकता है और अगर ऐसा किया जाए तब मानवीय स्थितियों को उसके समूचेपन में समझा ही नहीं जा सकता है, व्यक्त ही नहीं किया जा सकता है। इन कहानियों के लेखक की गहरी प्रश्नाकुलता भी है कि ये कहानियाँ न अपने परिवेशों और पात्रों का सरलीकरण करती हैं और न ही कहानियों में आती परिस्थितियों और प्रश्नों का। इन कहानियों का लेखक अपने भीतर इस समझ की गहरी पहचान लिये रहता है कि अच्छाई के भीतर बुराई का अंश छिपा रह सकता है और बुराई के भीतर अच्छाई का। और किसी भी लेखक के भीतर अच्छे-बुरे की संतुलित संवेदनशील और सच्ची समझ की सघन उपस्थिति बनी रहनी चाहिए।
????: 7 ?????, 1973 ?????? : ??????? ????????????? ?? ????? ??? ??.?.. ??.???. (?????? ????? ?? ????????? ??? ?????? ?? ??????? ????? ???????) ???????? ??????? : ??????? : ????? ?? ?????? ; ????? ?????? : ?????? ?????, ???? ????? ?? ???? ?????????, ????, ????? ?? ???????? ?????? ????? ?? ????, ????? ?? ????? ?? ????? ????-5 (???? ??? ?????, 2017), ???? (??? ????????, 2018) ?? ??????? ????? (????, 2019) ??? ?????? ???????? : ?????? ???? ?????, ???? ???????? 2004, ?????????? ?????? ??????? ??????-2017, ????? ????? ??? ???????-2019 ??????? : ??????? ??????? ??? ??? ???? ????? ?? ???? ????? ????? ?? ??? ??????
SHARMILA JALANAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers