परछाईं नाच - \nवैसे तो 'परछाईं नाच' वसन्त के चार दिनों की ही कहानी है, लेकिन इन चार दिनों के साथ ही इसमें डेढ़ सौ वर्षों का काल भी गुँथा-बुना है। इतिहास, मिथक, फैण्टसी, प्रेम, जिजीविषा, भय, संशय और तमाम आदिम भावनाओं को समेटता हुआ परछाई नाच' सत्ताओं की छाया के बीच मनुष्य के अस्तित्व के अर्थ उसके प्रश्न और संघर्ष का जीवन्त आख्यान है। इस आख्यान में मनुष्य एक इकाई की तरह अपनी सारी पीड़ा, अपने सारे राग, भोग, शोक, स्वप्न-अपनी सारी आकांक्षाओं और अपने क्षत-विक्षत होते अस्तित्व के साथ विभिन्न चरित्रों के माध्यम से निरन्तर उपस्थित है।\nयह कहना सही होगा कि प्रतिष्ठित कथाकार प्रियंवद के इस उपन्यास में भाषा और कथ्य के धरातलों पर भी एक विराट् और बहुरंगी संसार अँधेरे में गूँजती सिम्फनी की तरह धीरे-धीरे जन्म लेता है। दरअसल इतिहास की अन्तहीन सुरंगों, चमकदार आवेगों, अनेक स्तरों पर हिंसा, भय, संशय और सत्ताओं के सीलन-भरे कोनों से गुज़रती हुई एक विलक्षण और झकझोरनेवाली गाथा है प्रियंवद का यह नवीनतम उपन्यास- 'परछाईं नाच'।
प्रियंवद - जन्म: 22 दिसम्बर, 1952, कानपुर (उ.प्र.)। शिक्षा: एम.ए. (प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति)। प्रकाशित पुस्तकें: 'परछाईं नाच', 'वे वहाँ क़ैद हैं' (उपन्यास); 'एक अपवित्र पेड़', 'खरगोश', 'फाल्गुन की एक उपकथा' (कहानी-संग्रह)।
प्रियंवदAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers