'-
पं. विद्यानिवास मिश्र (1926-2005) हिन्दी और संस्कृत के अग्रणी विद्वान, प्रख्यात निबन्धकार, भाषाविद् और चिन्तक थे। आपका जन्म गोरखपुर जिले के 'पकड़डीहा' ग्राम में हुआ। प्रारम्भ में सरकारी पदों पर रहे। तत्पश्चात् गोरखपुर विश्वविद्यालय, आगरा विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ और फिर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्राध्यापक, आचार्य, निदेशक, अतिथि आचार्य और कुलपति के पदों को सुशोभित किये। कैलिफोर्निया और वाशिंगटन विश्वविद्यालयों में भी अतिथि प्रोफेसर रहे। 'नवभारत टाइम्स' के प्रधान सम्पादक भी रहे। अपनी साहित्यिक सेवाओं के लिए आप भारतीय ज्ञानपीठ के 'मूर्तिदेवी पुरस्कार', के.के. बिरला फाउंडेशन के 'शंकर सम्मान', उत्तर प्रदेश संस्कृत अकादमी के सर्वोच्च 'विश्व भारती सम्मान', भारत सरकार के 'पद्मश्री' और 'पद्मभूषण', 'भारत भारती सम्मान', 'महाराष्ट्र भारती सम्मान', 'हेडगेवार प्रज्ञा पुरस्कार', साहित्य अकादेमी के सर्वोच्च सम्मान 'महत्तर सदस्यता', हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 'मंगलाप्रसाद पारितोषिक' तथा उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी के 'रत्न सदस्यता सम्मान' से सम्मानित किए गये और राज्य सभा के मनोनीत सदस्य रहे । बड़ी संख्या में प्रकाशित आपकी पुस्तकों में व्यक्ति-व्यंजक निबन्ध संग्रह, आलोचनात्मक तथा विवेचनात्मक कृतियाँ, भाषा-चिन्तन के क्षेत्र में शोधग्रन्थ और कविता संकलन सम्मिलित हैं।
विद्यानिवास मिश्रAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers