अपने पंद्रह वर्ष के सेलिंग करियर में लेखक जो जिरार्ड ने 13,001 कारें बेची हैं जो एक गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके पास किसी बेहतरीन बिज़नेस स्कूल की डिग्री नहीं है ― इसके बजाय, उन्होंने युद्ध के मैदान में रहकर सीखा कि कोई भी चीज़ परंपरागत सेल्स के तरीके से बेहतर नहीं होती। वे इस बात पर ज़ोर देते हैं कि विश्वास और कड़ी मेहनत के बुनियादी सिद्धांतों पर चलकर कोई भी वह कर सकता है, जो उन्होंने किया है।
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers