प्रिंट लाइन - \nस्मृति के ताने-बाने के सहारे रचा गया यह उपन्यास एक ओर तो अमर की आत्म-गाथा है तो दूसरी ओर उसके माध्यम से प्रिंट लाइन में लगातार गहराते अन्धकार का लेखा-जोखा भी। अपने सतत आत्म-संघर्ष के बाद अमर इस नतीजे पर आता है कि 'प्रिंट लाइन के भीतर के लोग प्रिंट लाइन का संयम तोड़कर बाहर आ गये हैं और यह भी कि उसके बाहर ढेर सारे अपनों के बीच अब पहचानना मुश्किल हो गया है कि कौन मीडिया से है और कौन नहीं।’\nआत्म-साक्ष्य पर रचा गया यह उपन्यास, आत्मग्रस्त उपन्यास नहीं है: इसमें आत्म और अन्य के बीच लगातार आवाजाही है। ज़ाहिर है इसीलिए अमर की बाह्य और अन्तःकथा का संसार एकरैखिक होकर भी सपाट नहीं है। उसमें द्वन्द्व है, दुविधा है, संशय है। वहाँ सफ़ेद सिर्फ़ सफ़ेद और काला सिर्फ़ काला नहीं है। काले और सफ़ेद के बीच भी कई रंग हैं। प्रश्नाहत अमर सबके साथ होने के बावजूद अकेला है। उसे लगता है कि इस संसार की मूल बुनावट ही ट्रैजिक है: 'मनुष्य जब अपने दुःख के विषय में सोचता है तो उसे लगता है कि उससे अधिक कोई दुःखी नहीं होगा। लेकिन बहुत कम लोग ही सोच पाते हैं कि यह पूरा संसार ही दुःखों से भरा हुआ है।'\nछत्तीसगढ़ के विभिन्न क़स्बों और शहरों से गुज़रती 'प्रिंट लाइन' की यह कथा न तो मात्र छत्तीसगढ़ तक सीमित है और न ही निरी प्रिंट लाइन की कथा। इकहरेपन के बावजूद उसमें अनुगूँजें हैं। अपनी व्याप्ति में वह हिन्दुस्तान में आज़ादी के बाद सतह पर फैलती लेकिन भीतर से सिकुड़ती संवेदना का प्रतिध्वनित वृत्तान्त भी है। प्रिंट लाइन को पढ़ने का अर्थ इस वृत्तान्त को सुनना भी है। वह जीवन के अस्वीकार का नहीं, बुनियादी तौर पर जीवन को स्वीकार का एक प्रीतिकर वृत्तान्त हैं। -डॉ. राजेन्द्र मिश्र
परितोष चक्रवर्ती जन्म : 1951, सक्ती (छत्तीसगढ़)। शिक्षा : एम.ए., बी.जे. । अठारह बरस तक सरकारी नौकरियाँ कीं और लगभग इतने ही बरस पत्रकारिता में गुजारे। कृतियाँ : 'सड़क नंबर तीस', 'घर बुनते हुए' तथा 'कोई नाम न दो' (कहानी-संग्रह); 'अक्षरों की नाव', 'ऊँचाइयों वाला बौनापन' (कविता-संग्रह); 'मुखौटे' (नाटक); 'अभिशप्त दाम्पत्य' (लघु उपन्यास) तथा 'आ जा मेरी गाड़ी में बैठ जा' (व्यंग्य संग्रह ) प्रकाशित। छत्तीसगढ़ तथा नक्सलवाद पर दो पुस्तिकाएँ भी। कुछ रचनाओं का आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारण। मति नंदी के उपन्यास 'स्ट्राइकर', 'स्टॉपर', 'कोनी', गौतम कुमार झा के कविता-संग्रह 'हरी घास पर नंगे पाँव' और ए. के. गुप्ता की किताब 'मदर टेरेसा' का बांग्ला से हिन्दी में अनुवाद प्रकाशित। दैनिक 'जनसत्ता' (रायपुर) और राष्ट्रीय पत्रिका 'लोकायत' (दिल्ली) के सम्पादन से मुक्त होकर वर्तमान में स्वतन्त्र पत्रकारिता, लेखन, मीडिया एवं जन-सम्पर्क सलाहकार । सम्पर्क : आकृति, सी-29, सेक्टर-3, देवेन्द्र नगर, रायपुर - 492009 (छत्तीसगढ़) ए-133, पॉकेट बी, मयूर विहार फेज-2, दिल्ली -1100911 मो. 0922925901, 09810633370
परितोष चक्रवर्तीAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers