Pyar Ke Do-Char Pal

  • Format:

प्यार के दो- चार पल - पिछले दो-ढाई दशकों में हमारा समय इतनी तेज़ी से बदला है, इतने परिवर्तन हुए हैं, जितने कि उससे पहले के पचास-साठ सालों में नहीं। राजनीतिक उथल-पुथल, सूचना-संजाल, बाज़ार, विज्ञापन, भ्रष्टाचार आदि ने मानवीय संवेदनाओं को क्षतिग्रस्त किया है। भूमण्डलीकरण ने सर्वाधिक हमारी स्मृतियों को कुन्द किया है। ज़ाहिर है इसमें उसका स्वार्थ और मुनाफ़ा सन्निहित है। हम यदि एक ब्रांड को भूलेंगे नहीं तो दूसरे ब्रांड का प्रयोग क्योंकर करेंगे! ऐसे में हम मोबाइल, कैलेंडर, अलार्म क्लॉक जैसे गैजेट्स के एडिक्ट हो रहे हैं जो हमारे स्मृति विलोप के छद्म निवारण का रूप लेते जा रहे हैं। ऐसे में स्मृति संरक्षण का महत्त्व स्पष्ट है। कमल ने यही कार्य अपनी कहानियों के ज़रिये किया है। कमल सरीखे रचनाकार अपने लेखन का इस प्रकार सकारात्मक उपयोग करते हैं कि एक तरफ़ तो आस्वाद के स्तर पर ये कहानियाँ कहाँ से कमतर नहीं, दूसरी तरफ़ यही कहानियाँ वे सुरक्षित जगह हैं जहाँ लेखक अपनी बिसरती स्मृतियों को अक्षुण्ण रखता है। अपने युग के यथार्थ को समेकित करने की वजह से ये कहानियाँ एक समय के बाद दस्तावेज़ी महत्त्व हासिल कर लेंगी। ये कहानियाँ सरल सहज हैं, इतनी कि अपनी सीधाई के चलते आज के समय के चमकीले भड़कीले यथार्थ का एक एंटीडोट का रूप धारण कर लेती हैं। यहाँ लेखक किसी प्रकार की अतिरंजना व बनावटी लास्य का प्रयोग करने से अपने को जान बूझकर रोकता है। इस प्रकार कमल की ये हमारे समय और हमारे यथार्थ से लड़ती, मार्मिक विडम्बनाओं की संग्रहणीय कहानियाँ हैं। —कुणाल सिंह

कमल - जन्म: 1964। शिक्षा: एम.एससी. (वनस्पतिशास्त्र)। सृजन: 'आखर चौरासी' (उपन्यास नवम्बर 1984 की सिक्ख विरोधी हिंसा पर आधारित); उस पार की आवाज़ें (कहानी संग्रह)। कहानियाँ, नाटक, व्यंग्य, लेख आदि नया ज्ञानोदय समकालीन भारतीय साहित्य, वर्तमान साहित्य, हंस, वागर्थ, परिकथा, कथादेश, कथाबिम्ब आदि विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। आकाशवाणी व दूरदर्शन के राँची तथा जमशेदपुर केन्द्रों से कहानियाँ प्रसारित। पुरस्कार: 2007 में कहानी 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' को कमलेश्वर द्वारा स्थापित प्रेमचन्द : वर्तमान साहित्य कहानी' का प्रथम पुरस्कार।

कमल

Customer questions & answers

Add a review

Login to write a review.

Related products

Subscribe to Padhega India Newsletter!

Step into a world of stories, offers, and exclusive book buzz- right in your inbox! ✨

Subscribe to our newsletter today and never miss out on the magic of books, special deals, and insider updates. Let’s keep your reading journey inspired! 🌟