Quile Ki Deewar Aur Chidiyan Ka Tinaka

  • Format:

किले की दीवार और चिड़ियाँ की तिनका - प्रेमा झा लम्बे समय से कविताएँ लिख रही हैं। यह संकलन इनका दूसरा कविता-संग्रह है। इस संग्रह से गुज़रते हुए यह एहसास होता है कि प्रेमा ने अपना खुद का एक मुहावरा विकसित कर लिया है- शैली के स्तर पर, भाषा के स्तर पर और कथन के स्तर पर संग्रह की ज़्यादातर कविताएँ प्रेम कविताएँ हैं और हम इसमें प्रेम के विविध रंग-रूप और भाव-भंगिमाएँ देख सकते हैं- इश्क़ मजाज़ी से लेकर इश्क़ हक़ीक़ी तक । इसकी अभिव्यक्ति के लिए कवयित्री ने बड़ी ही तरल और पारदर्शी भाषा ईजाद की है जो प्रेम की गहन अनुभूति को शब्दों में रूपान्तरित कर पाने में पूरी तरह सक्षम है। एक कवि के लिए प्रेम तो अनिवार्य है ही, उसके साथ प्रकृति, समाज और परिवेश से जुड़े रहना भी उतना ही ज़रूरी ।\n\nप्रेमा की कविताओं में ये आयाम भी बड़ी जीवन्तता से उभरकर आते हैं। ये कविताएँ अपनी सहस्त्र बिम्बों के नयेपन और अपनी प्रवाहमयता के चलते पाठकों को एक नयी यात्रा पर ले चलती हैं। कवि की तलाश में पाठक भी उसके साथ हो लेता है। इन कविताओं के साथ गुज़रना मानो एक ध्यान-यात्रा पर जाना है जो पाठक को एक समाधि भाव तक ले जाती है।\n\nभवानी प्रसाद मिश्र ने एक जगह लिखा है कि मैं कविता नहीं लिखता बल्कि कविता मुझमें उतरती है। इन कविताओं को पढ़ते हुए भी यह अनुभूति होती है कि कविताएँ कवयित्री ने लिखी नहीं, बल्कि उन पर नाज़िल हुई हैं। उनका खुद का कहना है, “मेरे लिए कविता लिखना ज़िन्दगी के कोलाहल के बीच से आकाश की मानिन्द एक शून्य को पकड़ लेना, फिर उसे गहरे तक सुनना है और जो प्रतिध्वनि मेरी आत्मा तक पहुँचती है, मैं उसे काग़ज़ पर रख देती हूँ।”\n\nनिश्चय ही पाठकों को इन कविताओं में एक नया आस्वाद मिलेगा। आज के दौर में लिखी जा रही कविताओं से हटकर यह जगत् और जीवन को देखने का एक अलग नज़रिया है जो पाठक को चौंकाने के साथ आश्वस्त भी करता है कि हाँ, चीज़ों को इस तरह से भी देखा जा सकता है। अपनी प्रतीकात्मकता, बिम्बधर्मिता, प्रवाहमयता और अपने भाषायी कौशल के नाते भी ये कविताएँ देर तक साथ रहती हैं।\n\nप्रेमा नयी सम्भावनाओं की कवयित्री हैं। मुझे विश्वास है कि वह अपने इस दूसरे संकलन किले की दीवार और चिड़ियाँ का तिनका से हिन्दी काव्य - जगत् में अपनी एक अलग पहचान बनायेंगी।\n\n- ब्रजेन्द्र त्रिपाठी

प्रेमा झा का जन्म 21 नवम्बर को मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार में हुआ । विशेषज्ञता / शिक्षा : एमबीए एवं पीजीपीवीएम ( मीडिया एंड एचआर)। प्रकाशन : पहला काव्य-संग्रह हरे पत्ते पर बैठी चिड़ियाँ वर्ष 2009 में प्रकाशित । चर्चित रचनाओं में 'लव जेहाद', 'ककनूस', 'वन्द दरवाज़ा', 'हवा महल' और 'एक थी सारा' विशेष तौर पर पाठकों द्वारा पसन्द की गयीं । ‘हँस' में छपी कहानी ‘मिस लैला झूठ में क्यों जीती हैं?' खासा चर्चा में रही है। फ़िलवक़्त अपने एक उपन्यास को लेकर शोधरत हैं। इनकी रचनाओं का योगदान कुछ मुख्य पत्रिकाओं जैसे- 'समकालीन भारतीय साहित्य', 'नया ज्ञानोदय', 'परिकथा', 'पाखी', 'हँस', 'हमारा भारत', 'बया', 'जनपथ', 'वागर्थ', 'संवदिया', 'विंदिया', 'प्रगतिशील आकल्प', 'आरोह-अवरोह’, ‘गर्भनाल’, ‘लोक-प्रसंग', 'कालजयी', 'माटी', 'युद्धरत आम आदमी', 'मुक्त विचारधारा’, ‘दैनिक हिन्दुस्तान', 'दिल्ली की सेल्फ़ी' आदि में रहा है। कई ब्लॉग के लिए लिख चुकी हैं और ऑनलाइन माध्यमों पर विशेष रूप से सक्रिय हैं! वर्तमान में कार्यभार : हेड ऑफ़ कंटेंट, बॉडी बाइ कैटजेन (डॉ. जे. टिमोथी कैटजेन के साथ कैलिफ़ोर्निया, यूएसए में कर्यरत) ।

प्रेमा झा

Customer questions & answers

Add a review

Login to write a review.

Related products

Subscribe to Padhega India Newsletter!

Step into a world of stories, offers, and exclusive book buzz- right in your inbox! ✨

Subscribe to our newsletter today and never miss out on the magic of books, special deals, and insider updates. Let’s keep your reading journey inspired! 🌟