रेत में आकृतियाँ - \nकवि प्रकाश शुक्ल के इस तीसरे कवितासंग्रह में रेत और नदी के बीच दिक् और काल के बीच तथा ठहराव और बहने के बीच देखने के नये सूत्र को प्रस्तावित करती है। प्रकाश शुक्ल का यह संग्रह इस अर्थ में विगत वर्षों में आये अनेक कविता-संग्रहों से कुछ अलग है कि यह सिर्फ़ रेत और जल के बिम्बों और रूपकों को ही केन्द्र में रखकर रची गयी कविताओं का संग्रह है। दरअसल यहाँ धुरी एक है लेकिन उसको छवियाँ अनेक हैं। रेत के ही नहीं, जल के भी मन में अनेक संस्मरण हैं। यहाँ रेत नदी का अनुवाद नहीं, उसका विस्तार है। कहा जा सकता है कि रेत की आकृतियाँ नदी के अन्तरलोक का बाह्यीकरण है और रेत के भीतर बहती नदी, रेत के बाह्यीकरण का आभ्यन्तर है। नदी का तट जो एक विशाल कैनवास में परिणत हो गया है, उसमें कलाकार के हाथों की छुअन को श्रीप्रकाश शुक्ल अदीठ नहीं करते, हालाँकि वह यह भी मानते हैं कि कलाकार के स्पर्श से अनेक आकृतियाँ ख़ुद-ब-ख़ुद उभरती चली आती हैं और ये आकृतियाँ कहीं-न-कहीं हमारी विस्मृति के विरुद्ध इस कैनवस को विस्तार देती हैं, जिसमें अनगिनत संस्कृतियों के स्वर की अनुगूँज मौजूद है।\nइन कविताओं की लय रेत में बनती-मिटती, हवा और नदी की लय के साथ जुड़ती-मुड़ती लहरों जैसी ही है। इनमें आये देशज शब्द और मुहावरे नदी और रेत की आकृतियों को उसके भूगोल से कभी विलग नहीं होने देते; लेकिन इन कविताओं में न रेत ठहरी हुई है, न नदी। रेत में भी एक गति है और नदी में भी। गति ही उनकी पहचान को परिभाषित करती है।\nश्रीप्रकाश शुक्ल की इन कविताओं को पढ़ते हुए हम कई बार नदियों, समुद्रों और उनके रेतीले तटों पर बनी आकृतियों के पास जाते हैं और वापस कविता के पास आते हैं। आवाजाही की इस सतत प्रक्रिया के बीच ये कविताएँ स्मृतियों के साथ एक पुल बनाने का काम करती हैं।—राजेश जोशी
श्रीप्रकाश शुक्ल - 18 मई, 1965 को बरवाँ, ज़िला सोनभद्र (उ.प्र.) में एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में जन्म। प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में। उच्चशिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से। 1991 में हिन्दी साहित्य में एम.ए., वहीं से 1999 में पीएच.डी.। 2005 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के हिन्दी विभाग में अध्यापन। प्रकाशन: 'जहाँ सब शहर नहीं होता' और 'बोली बात' (कविता संग्रह); 'साठोत्तरी हिन्दी कविता में लोक सौन्दर्य' और 'नामवर की धरती' (आलोचना पुस्तक); 'हजारीप्रसाद द्विवेदी एक जागतिक आचार्य' (सम्पादन)। 'परिचय' नामक पत्रिका का सम्पादन। पुरस्कार: 'बोली बात' कविता-संग्रह के लिए वर्ष 2009 का मलखान सिंह सिसोदिया कविता पुरस्कार।
श्रीप्रकाश शुक्लAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers