क्या आप भारत की लेडी जेम्स बांड के बारे में जानते हैं? कौन थीं वो महिला जासूस जिन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जान बचाई? 'शोले गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध भारत की पहली स्टंटवुमन कौन हैं? भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मालवा की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर, माउंट एवरेस्ट पर विजय पाने वाली पर्वतारोही बछेंद्री पाल, शिक्षिका और सुधारक सावित्रीबाई फुले, भारत की बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में से एक मिताली राज, महिला जासूस रजनी पंडित, स्टंटवुमन रेशमा पठान, बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, महिला पायलट सरला ठुकराल, पहली महिला IPS अफसर किरण बेदी इत्यादि के बारे में जानिए। सोच से भी आगे में आप पढ़ेंगे 20 ऐसी महिलाओं के संघर्षील जीवन के बारे में, जो कई बाधाओं के बावजूद न टूटीं, न बिखरीं और न ही रुकीं। जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने समाज की रूढ़िवादिता और संकीर्ण सोच को चुनौती दी और लोगों के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सपने देखे, हिम्मत की और आसमान को छू कर दिखाया!
Kamini Kusum holds a post-graduate degree in management and has worked several years in the corporate sector. She has penned various stories in series like ?Rich Housewives? and ?Love and Duty?. She has also authored famous novels Gunpoint Groom, Honey & the Moon and A New Dawn. Besides writing, she loves nature, travelling, food, movies and yoga.
Kamini KusumAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers