तथापि - \n'तथापि' उपन्यास हिन्दी के कविहृदय कथाकार की एक ऐसी रचना है जिसने अपने समय, समयगत द्वन्द्व, संवेदना, स्वप्न, संकल्पों और चुनौतियों को अधिक प्रखर बनाया है। यही एक ऐसा लैंस है जिसके माध्यम से तथापि का यह आख्यान अपने समय को एक भिन्न लीला समय में देखने की चमत्कारी और तृप्तिदायक अनुभूति कराता है।\nकालिदास के मेघदूत का मार्ग वक्र होते हुए भी सरल है, पर 'तथापि' के यक्ष का मार्ग वक्र ही नहीं, ख़तरनाक भी है। इसी पर चलते हुए वह मुक्त होता है, अपनी दासता से। वह अपनी ग्रन्थियों से भी मुक्त होता है और स्वतन्त्रता का जिस तरह वरण करता है वह हमारी समकालीनता में आज के हिन्दी उपन्यास से 'तथापि' को अलग करता है। एक क्लासिक्स की छाया में लिखी गयी यह कृति अपनी मर्यादा में अपनी ज़मीन का विस्तार कुछ इस तरह करती है कि 'मेघदूत' की पिछवई भी धूमिल होती चली जाती है।\n'तथापि' एक कवि के गद्य की उपज है। यह कवि-दृष्टि ही है जो इस उपन्यास के साथ न्याय कर सकी है। यह कवि-दृष्टि ही एक अनुकूल कथाभूमि आविष्कृत कर सकी और ऐसे कथापात्रों को भी, जो अपने में साधारण होते हुए भी असाधारण हैं। दूसरे शब्दों में, कल्पित होकर भी वे हमारे बीच के ही नहीं, हम जैसे ही लगते हैं।\n'तथापि' में दो समय रचे गये हैं, जो हमें एक तीसरे समय में ले जाते हैं और वह तीसरा समय जितना रम्य है उतना तप्त भी है।
प्रमोद त्रिवेदी - जन्म: 24 अक्टूबर, 1941 को बड़नगर (मध्य प्रदेश) में। उज्जैन के सान्दीपनी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष कुछ समय तक महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर रहे। बचपन में जहाँ अपने कुल की पौराणिक परम्परा ने उन्हें कल्पनाशील बनाया वहीं आधुनिकता के सम्पर्क ने एक सार्थक द्वन्द्व और आलोचनात्मक दृष्टि दी। कविता से सृजन-यात्रा के बावजूद साहित्य की प्रायः सभी विधाओं में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। प्रकाशित कृतियाँ: तुम्हारी भी रीढ़ है (काव्य); कापुरुष (काव्य-नाटक); नया लेखन व अन्य नाटक (बच्चों के नाटक); विक्रमोर्वशीय (नाटक); मैडम का कुत्ता (कहानी); अन्ततोगत्वा, पूर्णविराम, हंस अकेला, निषिद्ध क्षेत्र (उपन्यास); प्रदीप शब्द-स्वर के सुमेरु, नरेश मेहता : एक एकान्त शिखर, सुनीता जैन : शब्द होने का अर्थ (आलोचना-चिन्तन); नरेश मेहता : दृश्य और दृष्टि, सृजन-यात्रा: श्री नरेश मेहता (सम्पादन)। लघुपत्रिका 'ज़मीन', 'औरांग-उटाँग' का सम्पादन-प्रकाशन। रंगकर्म और चित्रकला में विशेष रुचि।
प्रमोद त्रिवेदीAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers