मराठा राज्य के संस्थापक महान् योद्धा, वीर शिवाजी जब पैदा हुए तो भारत में मुगलों का राज था। मराठा वीर विभिन्न मुगल शासकों के अधीन काम करते थे। इनके पिता शाहजी भी बीजापुर के शासक मुहम्मद आदिलशाह के अधीन काम करते थे। शिवाजी की माताजी का नाम जीजाबाई था। इन्होंने ही शिवाजी ने अपने स्वतंत्र राज्य का स्वप्न देखना आरंभ कर दिया था। यहाँ तक कि शिवाजी ने बीस वर्ष की आयु में बीजापुर के तोरण दुर्ग पर अधिकार कर लिया था। वीर शिवाजी की वीरता के ऐसे ही न जाने कितने किस्सों से इतिहास के पन्ने भरे पडे़ हैं। प्रस्तुत में हमने भारत की पुण्य धरती पर जनमे इस महायोद्धा की कथाओं को संगृहीत करने का प्रयास किया है। आशा है, पाठकों को हमारा यह प्रयास सराहनीय लगेगा।.\n\n
Add a review
Login to write a review.
Customer questions & answers