
Hemant ‘Snehi’
हेमंत ‘स्नेही’ जन्म: मुदा़फरा, जिला-गाजियाबाद (उ.प्र.)। शिक्षा: एम.ए. (राजनीतिशास्त्र), मेरठ कॉलेज (मेरठ विश्वविद्यालय)। पत्रकार जीवन की शुरुआत वर्ष 1975 में दिल्ली प्रेस से की। कालांतर में संवाद समिति ‘समाचार’ तथा हिंदुस्थान समाचार व समाचार-पत्र ‘दैनिक ट्रिब्यून’ में कार्य किया। नवभारत टाइम्स के उपसंपादक, मुख्य उपसंपादक, समाचार संपादक और रात्रि संपादक पदों पर कार्य करने के पश्चात् वर्ष 2009 से 2012 तक मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में निदेशक (जनसंपर्क) एवं अध्यक्ष, जनसंचार विभाग का दायित्व सँभाला। लगभग चार वर्ष स्वतंत्र लेखन में व्यस्त रहने के पश्चात् अक्तूबर 2016 से पुनः मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में निदेशक (जनसंपर्क) पद पर कार्यरत। बालोपयोगी कविताओं की चार पुस्तकें प्रकाशित। सन् 1995 में दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारीख गवाह है’ का शीर्षक गीत लिखने का सुअवसर मिला।