
सूरजपाल चौहान
सूरजपाल चौहान - जन्म : 20 अप्रैल, 1955 फुसावली, जनपद-अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) देश की विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ, गीत, कहानियाँ, बालगीत, लेख, टिप्पणियाँ और कथा-संस्मरण प्रकाशित। प्रकाशित कृतियाँ : कविता-संग्रह, 'प्रयास', 'क्यों विश्वास करूँ' और 'कब होगी वह भोर'। बाल कविताएँ 'बच्चे सच्चे क़िस्से' और 'मधुर बालगीत'। आत्मकथा 'तिरस्कृत' और 'संतप्त'। 'वीर योद्धा मातादीन' (जीवनी), 'हिन्दी के दलित कहानीकारों की प्रकाशित पहली कहानी' (सम्पादन), कहानी-संग्रह 'हैरी कब आएगा' और 'नया ब्राह्मण' अंग्रेज़ी, जर्मन, तेलुगू, मराठी, गुजराती, पंजाबी एवं उर्दू में रचनाएँ अनूदित एवं प्रकाशित। आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं राष्ट्रीय मंचों से काव्य-पाठ। 'साहित्य अकादमी' द्वारा नयी दिल्ली में आयोजित प्रेमचन्द की 125वीं जयन्ती (अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी) में 'प्रेमचन्द एवं दलित विमर्श' पर हिस्सेदारी। सम्मान : हिन्दी साहित्य परिषद्, अहमदाबाद द्वारा सम्मानित कथाकार। रमाकान्त-स्मृति कहानी पुरस्कार से सम्मानित। डॉ. अम्बेडकर मिशन सोसायटी (रजि.) पंजाब द्वारा सम्मानित। देश के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. प्रतिभा पाटिल द्वारा वर्ष 2006 के लिए 'सुब्रह्मण्यम भारती' पुरस्कार से सम्मानित।