
उषा प्रियंवदा
उषा प्रियंवदा - जन्म: 24 दिसम्बर, 1930 को कानपुर में। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए., वहीं से पीएच.डी.। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्राध्यापन के बाद अमेरिका में ब्लूमिंगटन इंडियाना विश्वविद्यालय में शोध। बाद में विस्कांसिन विश्वविद्यालय, मैडीसन में दक्षिणेशियाई विभाग की प्रोफ़ेसर। प्रकाशित रचनाएँ: 'ज़िन्दगी और गुलाब के फूल', 'एक कोई दूसरा' और 'मेरी प्रिय कहानियाँ' (कहानी-संग्रह); 'पचपन खम्भे लाल दीवारें', ‘रुकोगी नहीं राधिका' और 'शेष यात्रा' (उपन्यास); अनेक कृतियों का अंग्रेज़ी में अनुवाद। देश-विदेश के विश्वविद्यालयों और संस्थाओं के निमन्त्रण पर संगोष्ठियों में भागीदारी।