
अली सरदार जाफ़री
अली सरदार जाफ़री - जन्म: 29 नवम्बर, 1913 को बलरामपुर, गोण्डा (उ.प्र.) में और शिक्षा बलरामपुर, लखनऊ, अलीगढ़ और दिल्ली में। अली सरदार जाफ़री का लेखकीय जीवन 1938 में प्रकाशित उनके कहानी-संग्रह 'मंजिल' से आरम्भ हुआ। अभी तक उनके 11 काव्य-संकलन, 2 नाटक, 1 कहानी-संग्रह, 1 संस्मरण-रिपोर्ताज़, और 3 निबन्ध-संग्रह प्रकाशित हुए हैं। उनकी कई प्रमुख रचनाएँ अन्य भारतीय भाषाओं सहित विश्व की अनेक भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं। अली सरदार जाफ़री अनेक पुरस्कारों एवं उपाधियों से सम्मानित हुए, जिनमें ज्ञानपीठ पुरस्कार, सोवियत लैण्ड नेहरू पुरस्कार एवं 'पद्मश्री' सम्मिलित हैं। सन् 2000 में निधन।