
Sarvesh Tiwari ‘Shreemukh’
बिहार के गोपालगंज में जनमे सर्वेश पेशे से अध्यापक हैं और चर्चित लेखक भी। विचारों में विशुद्ध भारतभाव लिये सर्वेश युवाओं में अच्छे-खासे लोकप्रिय हैं। 'पूर्णाहुति' उनकी तीसरी पुस्तक है। उनकी पहली पुस्तक 'परत' ग्रामीण राजनीति और प्रेम के नाम पर की जानेवाली धूर्तता को केंद्र में रखकर लिखा गया मार्मिक उपन्यास है, और दूसरा उपन्यास 'पुण्यपथ' पाकिस्तानी हिंदुओं की दुर्दशा पर आधारित है। दोनों ही पुस्तकें खूब चर्चित और बेस्टसेलर रही हैं। सर्वेश समसामयिक मुद्दों पर मुखरता से बोलते हैं। वे 'राजस्थान पत्रिका' अखबार में नियमित कॉलम लिखते रहे हैं।