
Anjesh Baranwal
अञ्जेश बरनवाल का जन्म सन् 1973 में वैश्यकुल के एक व्यापारी परिवार में हुआ। गृह जनपद देवरिया में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त उनकी माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड व हरियाणा स्थित विद्यालयों में सम्पन्न हुई। स्नातक व परास्नातक स्तर की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से पूर्ण करने के उपरान्त सन् 1999 की उत्तर प्रदेश राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में उनका चयन हुआ। परिणति स्वरूप सन् 2001 में उनका पदार्पण राजकीय सेवा में हो गया। इस जीवन-काल में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सम्पर्क में आए अनेक व्यक्तियों के प्रभाव के फलस्वरूप और देश-काल-जनित परिस्थितियों से प्रेरित होकर, अपने राजकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ ही साथ, सन् 2020 में उन्होंने लेखनी उठाने का संकल्प लिया और आज एक लेखक के रूप में वे आपके समक्ष उपस्थित हैं।