शालभंजिका - \nजैन और बौद्धकालीन स्थापत्य व मूर्तिकला में 'शालभंजिका' मन्दिर के तोरण द्वारों पर द्वारपालिका की तरह उकेरी जाती रही है। शालवृक्ष की फूलों भरी डाली पकड़े, उद्दाम ऐन्द्रिकता लिये यह स्त्री की प्रस्तर प्रतिमा दरअसल अपने भीतर के अनछुए कोष्ठ प्रकोष्ठों की भी स्वयं रक्षिका प्रतीत होती है। यह पूर्णतः सम्भव है कि उस मूर्तिकार (जिसने पहले पहल शालभंजिका को गढ़ा होगा) ने भी वही बेचैनी महसूस की हो, अतीत में विलुप्त किसी स्त्री की स्मृति में, जो बेचैनी इस उपन्यास का नायक, फ़िल्मकार चेतन महसूस करता रहा है और अपनी कला के माध्यम से अन्तस् में बसी पद्मा की छवियों को वह फ़िल्म में ढाल देना चाहता है। कलाकार पर बीतते और कला के माध्यम से रीतते इसी नॉस्टेल्जिया की कहानी है शालभंजिका।\nहर मनुष्य बाध्य है कि वह जीवन के इस बृहत् नाटक में अस्थायी तौर पर बाहर-भीतर से स्वयं को रूपान्तरित कर ले, हालाँकि इस रूपान्तरण के दौरान उसका अपने अस्तित्व की भीतरी वलयों से साक्षात्कार एक चमत्कार की तरह घटता है। यही नियति है और यही निर्वाण है इस उपन्यासिका के तीनों मुख्य पात्रों—चेतन, पद्मा और ग्रेशल का।\nअपने वैविध्यपूर्ण लेखन और अतिसमृद्ध भाषा के लिए जानी जाने वाली लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ की यह कृति 'शालभंजिका' अलग तरह के शिल्प और कथ्य को वहन करती है। अत्यन्त चाक्षुष और ऐन्द्रिक। एक फ़िल्मकार नायक को लेकर लिखी गयी इस उपन्यासिका में एक ख़ास तरह का आस्वाद है, जिसके तर्कातीत और आवेगमय होने में ही इसकी रचनात्मक निष्पत्ति है।
मनीषा कुलश्रेष्ठ - जोधपुर, राजस्थान में जन्म। शिक्षा: एम.ए., एम.फिल. (हिन्दी साहित्य)। प्रकाशन: 'बौनी होती परछाईं' कहानी-संग्रह। बहुचर्चित कहानी 'कठपुतलियाँ' साहित्य अकादेमी द्वारा आठ भाषाओं में अनूदित। बोर्खेज़, ममोदा, माया एंजलू की चुनी हुई कहानियों एवं उपन्यास अंशों का अनुवाद। कथालेखन के अतिरिक्त इंटरनेट पर और नया ज्ञानोदय में हिन्दी कम्प्यूटिंग पर निरन्तर स्तम्भ-लेखन। पिछले सात वर्षों से हिन्दी नेस्ट.कॉम नामक हिन्दी की वेब पत्रिका का सम्पादन। पुरस्कार/सम्मान: राजस्थान साहित्य अकादमी से वर्ष 1989 में सम्मानित। साहित्य अकादेमी, दिल्ली द्वारा 2006 में पहलगाँव में आयोजित अनुवाद कार्यशाला में भागीदारी। कृष्ण बलदेव वैद फ़ेलोशिप-2007 के अन्तर्गत चयन।
मनीषा कुलश्रेष्ठAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers