स्मृतियों का बाइस्कोप - \nशैलेन्द्र शैल अब तक हिन्दी जगत में कवि के रूप में उपस्थित रहे हैं। 'स्मृतियों का बाइस्कोप' पुस्तक के साथ वे संस्मरण की दुनिया में दाख़िल हो रहे हैं। एक कवि को कभी न कभी गद्य लिखने का दबाव महसूस होता है। ख़ासकर तब जब उसके अन्दर अपने दोस्त सुख-दुख के साथी और साहित्य जगत के बुलन्द सितारों की यादें ठसाठस भरी हुई हों। प्रस्तुत संग्रह में हमें एक तरफ़ आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी, निर्मल वर्मा और डॉ. इन्द्रनाथ मदान मिलते हैं तो दूसरी तरफ़ ज्ञानरंजन, रवीन्द्र कालिया, कुमार विकल और सतीश जमाली। लेखक इसलिए कहता है 'इनमें उन लम्हों का लेखा-जोखा है जिन्हें मैंने बहुत शिद्दत से जिया है। ये संस्मरण जिन मित्रों, लेखकों, गुरुओं और परिजनों के बारे में हैं, मैंने उनके सान्निध्य में बहुत कुछ सीखा और पाया है।' शैल के सम्पर्कों का दायरा बड़ा है। उन्होंने सातवें दशक के इलाहाबाद और उसके माहौल पर भी लिखने का जोख़िम उठाया है। एक संस्मरण जगजीत सिंह पर है तो एक सन्तूर के बेजोड़ कलाकार पण्डित शिवकुमार शर्मा पर भी। इन सभी संस्मरणों की ख़ूबी यह है कि इनमें भावुकता की जगह भाव-प्रवणता और अतिकथन की जगह अल्पकथन की शैली अपनायी गयी है। प्रायः संस्मरण आँसू-छाप विकलता से भरे हुए होते हैं जिनसे गुज़रना रुमाल भिगोने जैसा अनुभव होता है। शैलेन्द्र शैल ने अपने को ऐसी स्थिति में आने से जगह-जगह रोका है। कुमार विकल के बारे में वे कहते हैं, हम अकसर देर रात कॉफ़ी-हाउस से लौटते हुए उसकी (विकल की) पंक्तियाँ गुनगुनाया करते थे, 'हाथीपोता पार्वती का ग्राम/जहाँ के सभी रास्ते ऊँघ रहे हैं। चन्द्रमुखी.... पार्वती से पहले तुम हो/अधम शराबी देवदास के कटुजीवन का/पहला सुख हो/पार्वती से पहले तुम हो।' शैल ने कुमार विकल का उत्थान और अवसान दोनों देखे हैं। शराब की चपेट से उसे कोई बचा नहीं पाया। शैल ने सन् 1971 का इलाहाबाद देखा है जब वह शहर साहित्यिक ज़िन्दादिली से भरा हुआ था। अश्क जी, अमृतराय, दूधनाथ सिंह, ज्ञानरंजन, रवीन्द्र कालिया और नीलाभ की यादों से मिले-जुले आलेख का समापन ज्ञानरंजन और उनकी पत्रिका 'पहल' के प्रति सराहना से होता। 'ज्ञानरंजन और 'पहल' मेरे लिए समकालीन साहित्य से जुड़े रहने का बहुत बड़ा माध्यम रहे हैं। दोनों ने मेरे लिए साहित्यिक रोशनी की खिड़कियाँ खुली रखीं।'\nस्मृतियों का कोई भी बाइस्कोप तब तक पूरा नहीं होता जब तक रचनाकार की निजी स्मृतियाँ और घर-परिवार उसमें शामिल न हों। संग्रह के तीसरे व अन्तिम खण्ड में लेखक ने माँ पर आत्मीय संस्मरण 'माँ का पेटीकोट' दिया है। इसी तरह पत्नी उषा के साथ अपने प्रेम और दाम्पत्य को याद किया है 'दर्द आयेगा दबे पाँव' में। इन सभी संस्मरणों की विशेषता यह है कि पहली पंक्ति से ही ये पाठक को अपनी गिरफ़्त में ले लेते हैं। लेखक के स्वप्न और दिवास्वप्न हमारे स्मृति-कोश को समृद्ध करते चलते है। अज्ञेयजी के शब्दों में कहें तो, 'संस्मरण में स्मृति जब आकार पाती है तो ठहरा हुआ समय मानो फिर एक बार चलने लगता है जैसे समय को किसी ने अपनी मुट्ठी में भर लिया हो और मौके पर मुट्ठी खोल दी हो।' —ममता कालिया
शैलेन्द्र शैल - जन्म: 15 अगस्त 1942, पंजाब के क़स्बे जैतो में। शिक्षा: एम.ए. (साहित्य) एम.एससी. (रक्षा अध्ययन)। स्नातक रक्षा सेवा स्टाफ़ कॉलेज 'आम आदमी के आस पास' और 'कविता में सब कुछ सम्भव' कविता संग्रह प्रकाशित प्रसिद्ध सन्तूर वादक पण्डित शिवकुमार शर्मा की आत्मकथा का 'सन्तूर : मेरा जीवन संगीत' नाम से अनुवाद भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित कविताएँ हरियाणा साहित्य अकादमी के संकलनों—रसंभरा, कविता के आर पार कविता यात्रा और कविता समय में सम्मिलित कविताएँ, समीक्षाएँ, यात्रा वृत्तान्त एवं संस्मरण विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित-चर्चित। चिली के मूर्धन्य कवि निकानोर पार्रा, रूसी कवि बोरिस पास्तरनाक तथा पंजाबी के कई कवियों की कविताओं का अनुवाद। भारतीय वायुसेना की प्रशासिक सेवा में लम्बे समय तक महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवारत। भारतीय वायुसेना मुख्यालय के निर्देशक पद से सेवानिवृत्त।
शैलेंद्र शैलAdd a review
Login to write a review.
Customer questions & answers