
मधु कांकरिया
मधु कांकरिया - जन्म: 23 मार्च, 1957। शिक्षा: एम.ए. (अर्थशास्त्र), कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा। प्रकाशित कृतियाँ —— उपन्यास : खुले गगन के लाल सितारे, सलाम आख़िरी, पत्ता खोर, सेज पर संस्कृत, सूखते चिनार; कहानी-संग्रह: बीतते हुए, और अन्त में ईसु, चिड़िया ऐसे मरती है, भरी दोपहरी के अँधेरे (प्रतिनिधि कहानियाँ); सामाजिक विमर्श: अपनी धरती अपने लोग। 'रहना नहीं देश विराना है' पर प्रसार भारती द्वारा टेलीफ़िल्म का निर्माण । सम्मान: कथाक्रम पुरस्कार (2008), विजय वर्मा कथा सम्मान (2012), हेमचन्द्र स्मृति साहित्य सम्मान (2009), अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समाज गौरव सम्मान (2009)।